पंजाब नेशनल बैंक लखनऊ मंण्डल के 100 वें शाखा का उद्घाटन
सभी अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
पंजाब नैशनल बैंक, लखनऊ मंडल की 100वीं शाखा का भव्य उद्घाटन
अमित कुमार चावला/ लखनऊ
लखनऊ.पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज लखनऊ मण्डल की 100 वीं शाखा, सुशांत गोल्फ सिटी, क्रेसेंट मॉल के भूतल में खोली गई का भव्य उद्घाटन अनुराग श्रीवास्तव, आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, नमामि गंगे और ग्रामीण जल संसाधन विभाग, लखनऊ, उ. प्र. और बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चन्द्र के कर-कमलों से किया गया।
प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपने सम्बोधन में यह बताया कि पंजाब नैशनल बैंक लगभग 131 वर्षों से देश की सेवा में कार्यरत है। देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होने के नाते पूरे देश में हमारी 10200 शाखाएँ , 11500 एटीएम, 33 हजार बिज़नस करेसपांडेन्ट है, जिसकी पहुँच देश के हर क्षेत्र तक है। हमारे सभी कर्मचारी बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। पंजाब नैशनल बैंक का भारत के विकास में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है।
अनुराग श्रीवास्तव, आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव ने सभी को मण्डल की 100 वीं शाखा के उद्घाटन के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पंजाब नैशनल बैंक, उत्तर प्रदेश में बैंकिंग कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए प्रदेश के विकास व आत्म निर्भर भारत में अहम भूमिका निभा रहा है जिससे आमजन का जीवन स्तर सरल और समृद्ध हो रहा है । अपर मुख्य सचिव ने पंजाब नैशनल बैंक को उ. प्र. में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई दी ।
कार्यक्रम के अंत में मृत्युंजय, अंचल प्रबन्धक लखनऊ ने सभी अधिकारी गण व कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अजित श्रीवास्तव, उप महाप्रबन्धक, एलसीबी, मनीष जैन, सहायक महाप्रबन्धक, जे.पी. अग्रवाल, उप मण्डल प्रमुख, सुनील कुमार उप मण्डल प्रमुख, अनुराग श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबन्धक, अखिलेश झा, सहायक महाप्रबन्धक, साकेत पलोड़, सहायक महा प्रबन्धक, प्रकाश अग्रवाल, सहायक महाप्रबन्धक, दीप्ति पांडे सहायक महाप्रबन्धक, अंचल एवं मण्डल के विभिन्न अधिकारी गण एवं विशाल श्रीवास्तव, शाखा प्रमुख और ग्राहक उपस्थित थे।
।
