E-Paperhttps://navbharatdarpan.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

लखनऊ में एलडीए का बड़ा एक्शन, पचास बीघे से अधिक जमीनों को कराया अवैध कब्जा मुक्त, चला बुलडोजर

पचास बीघे से अधिक जमीनों पर चला बुलडोजर

*लखनऊ में एलडीए का महा-एक्शन: 50 बीघा की ‘अवैध कॉलोनियों’ पर बुलडोजर*

 

*छःकॉमर्शियल हब सील*

 

*योगी सरकार की सख्ती: काकोरी में 12 प्लॉटिंग ध्वस्त; ठाकुरगंज, दुबग्गा और माल में व्यवसायिक अतिक्रमण पर ताला*

 

*कृष्णानन्द शर्मा*

 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। योगी आदित्यनाथ सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत, लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मंगलवार को अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। इस ताबड़तोड़ बुलडोजर ऑपरेशन में राजधानी के बाहरी और शहरी क्षेत्रों में लगभग 50 बीघा जमीन पर विकसित की जा रही 12 अवैध कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही, शहर के व्यस्त क्षेत्रों में बने 6 बड़े कॉमर्शियल (व्यावसायिक) निर्माणों को भी सील कर दिया गया।

 

*50 बीघा भूमि पर अवैध साम्राज्य ध्वस्त*

 

प्रवर्तन की यह बड़ी कार्रवाई LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के सीधे निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 और जोन-7 की टीमों ने की।

* मुख्य केंद्र काकोरी: प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे के अनुसार, काकोरी क्षेत्र में 50 बीघा भूमि पर अवैध रूप से 12 अलग-अलग कॉलोनियां काटी जा रही थीं। ये सभी प्लॉटिंग बिना प्राधिकरण की स्वीकृति (ले-आउट) के की जा रही थीं।

* निशाने पर कौन? टीम ने मौके पर इन अवैध कॉलोनियों के बुनियादी ढांचे, जिसमें सड़कें, नालियाँ, बाउंड्री वॉल, और साइट ऑफिस/गेट शामिल थे, को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।

* FIR की तैयारी: अवैध निर्माण कराने वालों में फिरोज, अब्बास, अमरजीत, इरशाद और हाफिज सहित अन्य लोग शामिल हैं, जिन पर अब आगे कानूनी कार्रवाई की तलवार लटकी है।

 

*कॉमर्शियल अतिक्रमण पर सीलिंग का वार*

 

अवैध आवासीय प्लॉटिंग के साथ ही, प्राधिकरण ने शहरी क्षेत्र में व्यवसायिक भवनों पर भी शिकंजा कसा।

* जोन-7 की कार्रवाई: जोनल अधिकारी माधवेश कुमार के नेतृत्व में ठाकुरगंज, दुबग्गा और माल क्षेत्रों में कुल 6 व्यवसायिक बिल्डिंगों को सील किया गया।

* ठाकुरगंज में 5 सीलिंग: ऐरा मेडिकल कॉलेज के पास (मो. दानियाल, 200 वर्गमीटर), हरदोई रोड पर (दानिश, 200 वर्गमीटर), क्लेक्शन कॉलोनी (भूपेन्द्र गुप्ता, 300 वर्गमीटर), और बरौरा हुसैनबाड़ी (सी.एल. गौतम, 100 वर्गमीटर) सहित 5 निर्माणों को सील किया गया।

* दुबग्गा और माल में एक्शन: दुबग्गा में बेगरिया रोड पर संदीप कुमार द्वारा 300 वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहा कॉम्प्लेक्स और माल क्षेत्र के काकराबाद में अवधेश यादव की अवैध दुकानें भी सील की गईं।

‘जीरो टॉलरेंस’ का स्पष्ट संदेश

LDA अधिकारियों ने इस व्यापक कार्रवाई के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया कि अवैध तरीके से कॉलोनी बसाने या निर्माण करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। प्राधिकरण की टीमें भविष्य में भी बिना स्वीकृति के चल रहे किसी भी विकास या निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रखेंगी।

NAV BHARAT DARPAN

कृष्णानन्द शर्मा "शिवराम" 2007 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं, दैनिक जागरण,अमर उजाला, युनाइटेड भारत, स्वतंत्र भारत, सन्मार्ग जैसे हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के जरिए उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालते रहे, वर्तमान में नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क में प्रधान सम्पादक पद पर कार्यरत हैं, फिल्म सिटी नोएडा से नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसमें हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट,व यूट्यूब न्यूज चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!