आशीष पाण्डेय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव बनाए गए
आशीष पाण्डेय ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के महासचिव बनाए गए, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन में सर्वहित सुरक्षित -आशीष पाण्डेय
*आशीष पांडेय बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव*
*प्रेस क्लब पर लगाया ‘ब्राह्मण विरोधी’ होने का आरोप*
जौनपुर, (नवभारत दर्पण)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश (GPA) की जौनपुर जिला इकाई ने एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद आशीष कुमार पांडेय को जिला महासचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष संजय अस्थाना के अनुमोदन पर की गई, जिस पर उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से बधाई दी।
*संगठन को मिलेगी मजबूती: संजय अस्थाना*
GPA की यह बैठक संघ भवन कलेक्टरेट परिसर में जिला अध्यक्ष संजय अस्थाना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अध्यक्ष संजय अस्थाना ने आशीष पांडेय की नियुक्ति को लेकर कहा कि “श्री पांडेय को जिला महासचिव बनाए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी। पत्रकारों को एकजुट करके संगठन को सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा।”
*प्रेस क्लब में हड़कंप: आशीष पांडेय ने लगाया ‘ब्राह्मण विरोधी’ होने का आरोप*
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव बनाए जाने के बाद पत्रकार आशीष पांडेय ने जौनपुर प्रेस क्लब पर गंभीर आरोप लगाते हुए हड़कंप मचा दिया है। श्री पांडेय ने प्रेस क्लब को “ब्राह्मण विरोधी” करार दिया है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान में इस आरोप के समर्थन में विस्तृत जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनके इस वक्तव्य ने जिले के पत्रकारिता जगत में एक नई बहस छेड़ दी है।
*बैठक में इनकी रही वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति*
आशीष पांडेय की नियुक्ति पर बधाई देने और संगठन के आगामी एजेंडे पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस बैठक में कई वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकार मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित सदस्यों में जय आनंद श्रीवास्तव, रामजी जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, रामसिंगार शुक्ला, लक्ष्मी मौर्य, सोनू उपाध्याय, देवेंद्र खरे, सौरभ श्रीवास्तव, असलम खान तबरेज, शुभम सेठ, सुनील मिश्रा बख्तियार सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे।
इस नियुक्ति के बाद, यह देखना होगा कि आशीष पांडेय, संगठन को मजबूत करने और पत्रकारिता जगत के बीच सौहार्द बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाते हैं, विशेषकर जौनपुर प्रेस क्लब पर लगाए गए अपने आरोपों के संदर्भ में।
*
