E-Paperhttps://navbharatdarpan.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

राजधानी लखनऊ से प्रयागराज तक भारी फेरबदल, अचानक बीस आईपीएस अधिकारियों के तबादले से शासन में मचा हड़कंप,

पहली सूची में एडीजी से लेकर डीआईजी तक की कुर्सी हिली,कई जिलों के कप्तानों पर भी लटक रही तलवार


*यूपी पुलिस में भारी ओवरहॉलिंग’: बीस आईपीएस अफसरों की कुर्सी हिली*

*राजधानी से प्रयागराज तक फेरदबदल*

*कृष्णानन्द शर्मा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और अधिक ‘शार्प’ करने के इरादे से योगी सरकार ने पुलिस महकमे में एक बड़ी सर्जरी की है। देर रात जारी हुई सूची में 20 दिग्गज IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए। इस फेरबदल की तपिश एडीजी (ADG) से लेकर डीआईजी (DIG) स्तर तक महसूस की गई है। कहीं विभागों की अदला-बदली हुई, तो कहीं ‘वेटिंग लिस्ट’ में बैठे अफसरों को सीधे फील्ड की मलाईदार और चुनौतीपूर्ण पोस्टिंग सौंपी गई है।

*कुर्सी की अदला-बदली: लॉजिस्टिक्स और मानवाधिकार में स्वैप*

तबादला एक्सप्रेस में सबसे चौंकाने वाला नाम एडीजी राम कुमार और राजकुमार का रहा, जिनके बीच विभागों की सीधी अदला-बदली हुई है। राम कुमार अब ‘लॉजिस्टिक्स’ की ताकत संभालेंगे, तो राजकुमार ‘मानवाधिकार’ के प्रहरी होंगे। वहीं, प्रशांत कुमार को एडीजी प्रशासन के महत्वपूर्ण पद पर तैनात कर प्रशासनिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश की गई है।

*प्रयागराज में ‘नया पहरा’, लखनऊ को मिला ‘नया आईजी*

* प्रयागराज का नया ‘बॉस’: एडीजी ज्योति नारायण को प्रयागराज जोन की कमान सौंपी गई है, जबकि वहां तैनात डॉ. संजीव गुप्ता को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
* लखनऊ रेंज में किरण की एंट्री: लंबे समय से प्रतीक्षारत किरण एस. को लखनऊ रेंज का आईजी बनाकर सरकार ने बड़े भरोसे का संकेत दिया है।
* कमिश्नरेट में महिला पावर: जांबाज अफसर अपर्णा कुमार अब लखनऊ की नई संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) होंगी, जिन पर राजधानी की कानून-व्यवस्था का भारी दारोमदार होगा।

*भ्रष्टाचार और सुरक्षा पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक*

सरकार ने जांच और सुरक्षा एजेंसियों में भी अनुभवी चेहरों को फिट किया है। तरुण गाबा को प्रोन्नति के साथ एडीजी सुरक्षा जैसा संवेदनशील पद मिला है, तो आनन्द कुलकर्णी को भ्रष्टाचार निवारण संगठन (ACO) का जिम्मा देकर विभाग को साफ-सुथरा रखने का संदेश दिया गया है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में अमित वर्मा की तैनाती भी बेहद अहम मानी जा रही है।

*किसे क्या मिला?*

* भर्ती बोर्ड: आशुतोष कुमार (एडीजी)
* रेलवे की सुरक्षा: आर.के. भारद्वाज (आईजी, लखनऊ) और एन. कोलान्ची (आईजी, प्रयागराज)
* ईओडब्ल्यू: अमित वर्मा (आईजी)
* प्रयागराज कमिश्नरेट: विजय ढुल (अपर पुलिस आयुक्त)
* जांच विंग: रोहन पी. कनय (डीआईजी)

*सियासी और प्रशासनिक हलकों में चर्चा*

यह तबादला सूची महज एक प्रशासनिक फेरबदल नहीं है, बल्कि आगामी निकाय चुनाव और त्योहारों से पहले फील्ड की किलेबंदी है। खास तौर पर प्रतीक्षारत अधिकारियों को मुख्य धारा में लाना शासन की नई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, इसके अलावा कई जिलों के पुलिस कप्तान पर भी तलवार लटक रही है शीघ्र ही आने वाली अगली सूची में आजमगढ़, जौनपुर, चन्दौली, प्रतापगढ़, अयोध्या सहित अन्य जिलों के कप्तानों के स्थानांतरण की खबर विभागीय सूत्रों के हवाले से मिली है।

NAV BHARAT DARPAN

कृष्णानन्द शर्मा "शिवराम" 2007 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं, दैनिक जागरण,अमर उजाला, युनाइटेड भारत, स्वतंत्र भारत, सन्मार्ग जैसे हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के जरिए उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालते रहे, वर्तमान में नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क में प्रधान सम्पादक पद पर कार्यरत हैं, फिल्म सिटी नोएडा से नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसमें हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट,व यूट्यूब न्यूज चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!