सोलर पैनल के कम प्रगति वाले जिलों की समीक्षा करें डीएम - मुख्य सचिव
मुख्य सचिव आशीष गोयल ने प्रदेश के जिलाधिकारियों को दिये निर्देश


*सोलर पैनल की कम प्रगति वाले जिलों में समीक्षा करें डीएम – मुख्य सचिव*
*संजय मिश्रा*
लखनऊ:- मुख्य सचिव एसपी गोयल ने बुधवार को सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिए कि जिन जिलों में सोलर पैनल लगाने का काम धीमा है, वहां समीक्षा करके इसमें तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बीते महीनों में सोलर रूफटॉप लगाने में जो गति मिली है, उसे बनाए रखा जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि हाईराइज बिल्डिंगों और सोसाइटियों में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ बैठक करके उन्हें सामुदायिक सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने कहा कि सोलर लगाने के बाद, निरीक्षण, नेट मीटरिंग और पहला बिल जारी होने का काम समयबद्ध रूप से पूरा हो।
बैंकों के साथ संपर्क करके उपभोक्तओं को आसानी से ऋण उपलब्ध करवाया जाए। एसपी गोयल ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के लंबित प्रकरण जल्द निपटाने के निर्देश दिए हैं। बहराइच, महोबा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज व आगरा में पांच सौ से ज्यादा मामले लंबित हैं। आंगनबाउ़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती करवाई जाए। ज्यादा सोलर लगाने वाले जिलों को पुरस्कृत करें एसपी गोयल ने प्रति लाख आबादी पर ज्यादा सोलर पैनल लगवाने वाले जिलों को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि इस योजना के लाभ के बारे में लोगों को बताकर इसकी गति में इजाफा किया जाए। पिछले सात माह में सोलर पैनल लगाने के मामले में यूपी देश में शीर्ष पर बना हुआ है।
*राजधानी बनी टॉपर*
योगी सरकार के निर्देश पर लखनऊ जिला प्रशासन, यूपीनेडा और डिस्कॉम की टीम और हिन्दुस्म इंफोटेक की टीम दिन-रात मेहनत कर 62,271 इंस्टॉलेशन पूरे किए। लखनऊ की यह सफलता अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन रही है और सौर ऊर्जा को घर-घर पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हो रही है।


