E-Paperhttps://navbharatdarpan.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी विजय प्रताप यादव की पुत्री सृष्टि का विवाह समारोह सम्पन्न

प्रयागराज के राजाराम पैलेस में भव्य वैवाहिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन


*सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी श्री विजय प्रताप यादव की सुपुत्री कुमारी सृष्टि का विवाह समारोह संपन्न*

*वेद प्रकाश शर्मा*

लखनऊ प्रयागराज: सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer) श्री विजय प्रताप यादव की सुपुत्री कुमारी सृष्टि का शुभ विवाह समारोह रविवार, दिनांक 30 नवंबर 2025 को इलाहाबाद के प्रतिष्ठित राजाराम पैलेस में पारंपरिक रीति-रिवाजों और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

*वरिष्ठ अधिकारियों और संघ के दिग्गजों की उपस्थिति*

इस मांगलिक अवसर पर प्रशासनिक और विभागीय जगत की कई गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं। विवाह समारोह में विभाग के अनेक सहायक निदेशक (Assistant Directors) और सहायक लेखा परीक्षा अधिकारीगण ने अपनी उपस्थिति से नवदंपति को आशीर्वाद प्रदान किया।
समारोह की शोभा बढ़ाते हुए सहकारी लेखा परीक्षक संघ (Co-operative Auditor Association) के कई पूर्व और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया, जिनमें प्रमुख रूप से संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री संजय यादव शामिल थे। उनके अतिरिक्त, सर्व श्री शेष नारायण दुबे, देवराज मिश्रा, रामेश्वर तिवारी, सन्तोष तिवारी, अखिलेश श्रीवास्तव, तथा संतोष श्रीवास्तव की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इन सभी वरिष्ठों ने नवविवाहित जोड़े के उज्जवल भविष्य और सुख-समृद्धि के लिए मंगल कामनाएँ कीं।
राजाराम पैलेस को इस अवसर के लिए अत्यंत सुंदर ढंग से सजाया गया था। इस मिलन समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने श्री विजय प्रताप यादव और उनके परिवार को बधाई दी तथा स्नेह और सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस खुशी के क्षण को साझा किया।
यह विवाह समारोह विभागीय सहयोग और आत्मीयता का प्रतीक बना, जो नवविवाहित जोड़े के लिए एक यादगार शुरुआत है।

NAV BHARAT DARPAN

कृष्णानन्द शर्मा "शिवराम" 2007 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं, दैनिक जागरण,अमर उजाला, युनाइटेड भारत, स्वतंत्र भारत, सन्मार्ग जैसे हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के जरिए उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालते रहे, वर्तमान में नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क में प्रधान सम्पादक पद पर कार्यरत हैं, फिल्म सिटी नोएडा से नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसमें हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट,व यूट्यूब न्यूज चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!