E-Paperhttps://navbharatdarpan.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

सौर ऊर्जा से रोशन होगा उत्तर प्रदेश,हिन्दुस्म इंफोटेक के अधिकारियों ने ग्रामीण इलाकों में चलाया जन-जागरूकता अभियान

घर-घर जाकर जानकारी दे रहे हैं हिन्दुस्म इंफोटेक के कार्यकर्ता व अधिकारी


*सौर ऊर्जा से रोशन होगा उत्तर प्रदेश*

*हिन्दुस्म इंफोटेक ने ग्रामीण अंचलों में फूंकी जागरूकता की अलख*

लखनऊ | पर्यावरण संरक्षण और बिजली की आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हिन्दुस्म इंफोटेक कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में एक वृहद ‘सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान’ चलाया गया। इस अभियान के तहत कंपनी के ब्लॉक सौर अधिकारियों ने ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को सौर ऊर्जा के लाभ और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया।
विभिन्न जनपदों में तैनात अधिकारियों ने संभाली कमान
अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए कंपनी ने अपने अनुभवी ब्लॉक सौर अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निम्नलिखित अधिकारियों ने सक्रिय सहभागिता की:
* बांदा: शंकरगढ़ ब्लॉक में राहुल कुशवाहा ने ग्रामीणों को सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया और उससे होने वाली बिजली बिल की बचत के बारे में विस्तार से बताया।
* बहराइच: ब्लॉक सौर अधिकारी महताब आलम ने क्षेत्र का भ्रमण कर नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) को अपनाने पर जोर दिया।
* श्रावस्ती: सीमा यादव ने महिलाओं और स्थानीय निवासियों को सौर ऊर्जा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए इसे भविष्य की जरूरत बताया।
* गोरखपुर: सुमित (ब्लॉक सौर अधिकारी) ने युवाओं और किसानों को सौर ऊर्जा आधारित उपकरणों के उपयोग के लिए प्रेरित किया।
* देवरिया: मंजू ने जागरूकता गोष्ठियों के माध्यम से बताया कि कैसे सौर ऊर्जा पर्यावरण को स्वच्छ रखने में सहायक है।

*पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक लाभ पर चर्चा*

जागरूकता अभियान के दौरान हिन्दुस्म इंफोटेक कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि सौर ऊर्जा न केवल प्रदूषण मुक्त है, बल्कि यह घरेलू और कृषि खर्चों में भी भारी कटौती करती है। ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सोलर पंप और रूफटॉप सोलर पैनल पर दी जाने वाली सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी गई।

*ग्रामीणों में बढ़ा उत्साह*

अभियान के दौरान जगह-जगह चौपालों का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों की शंकाओं का समाधान मौके पर ही किया गया। ब्लॉक सौर अधिकारियों के सरल और स्पष्ट संवाद के कारण लोगों ने सौर ऊर्जा अपनाने में गहरी रुचि दिखाई।
हिन्दुस्म इंफोटेक कंपनी का लक्ष्य है कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक तक इस अभियान को ले जाया जाए ताकि बिजली की समस्या का स्थाई समाधान हो सके और उत्तर प्रदेश ‘ग्रीन एनर्जी’ के क्षेत्र में अग्रणी बन सके।

NAV BHARAT DARPAN

कृष्णानन्द शर्मा "शिवराम" 2007 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं, दैनिक जागरण,अमर उजाला, युनाइटेड भारत, स्वतंत्र भारत, सन्मार्ग जैसे हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के जरिए उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालते रहे, वर्तमान में नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क में प्रधान सम्पादक पद पर कार्यरत हैं, फिल्म सिटी नोएडा से नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसमें हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट,व यूट्यूब न्यूज चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!