विवेकानन्द हास्पिटल ने की पहली रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी
रोबोटिक सर्जरी सफल होने पर लोगों में खुशी,
विवेकानंद हॉस्पिटल ने की पहली रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी
*अमित चावला-ब्यूरो प्रमुख लखनऊ

लखनऊ. विवेकानंद हॉस्पिटल ने आज अपनी पहली रोबोटिक-एसिस्टेड घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न कर एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल की है। यह क्षेत्र में उन्नत और सटीकता-आधारित ऑर्थोपेडिक देखभाल के नए युग की शुरुआत है।
यह अत्याधुनिक सर्जरी डॉ. उत्तम गर्ग, सीनियर कंसल्टेंट – ऑर्थोपेडिक्स एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, और उनकी समर्पित सर्जिकल टीम द्वारा की गई। सर्जरी में उपयोग किए गए उन्नत रोबोटिक सिस्टम की सहायता से इम्प्लांट की अत्यधिक सटीक प्लेसमेंट संभव हो पाई, जिससे बेहतर परिणाम, शीघ्र रिकवरी और ऑपरेशन के बाद कम दर्द की संभावना होती है।
डॉ. उत्तम गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया यह तकनीक असाधारण सटीकता के साथ सर्जरी की योजना बनाने और उसे पूरा करने में सक्षम बनाती है। रियल-टाइम डेटा और 3D इमेजिंग के माध्यम से हम हर मरीज की शारीरिक संरचना के अनुसार प्रक्रिया को अनुकूलित कर सकते हैं, जिससे जोड़ों का बेहतर संरेखण और लंबे समय तक सफल परिणाम सुनिश्चित होते हैं।
डॉ गर्ग ने बताया कि रोबोटिक सिस्टम सर्जरी से पहले और दौरान मरीज के घुटने का सब- मिलीमीटर स्तर तक मैपिंग करता है। पारंपरिक तकनीकों की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में हड्डी और कोमल ऊतकों को कम क्षति होती है, जिससे कम अस्पताल में भर्ती रहने की आवश्यकता पड़ती है और पुनर्वास भी जल्दी होता है।
विवेकानंद हॉस्पिटल के सचिव स्वामी मुक्तिनाथानंद ने इस उपलब्धि पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम यह विश्व-स्तरीय तकनीक अपने मरीजों तक पहुँचा रहे हैं। यह उपलब्धि हमारे समुदाय को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।इस सफल सर्जरी के साथ विवेकानंद हॉस्पिटल ने रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में क्षेत्रीय अग्रणी संस्थान के रूप में अपना स्थान मजबूत किया है और करुणापूर्ण देखभाल के साथ चिकित्सा उत्कृष्टता प्रदान करने के अपने मिशन को पुनः स्थापित किया है।