पुनर्भवम2025एवं एटम्स मैक्सिलोफेशियल ट्रामा कांन्फ्रेंस का सफल आयोजन
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
*पुनर्भवम् 2025” एवं “एटम्स मैक्सिलोफेशियल ट्रॉमा कॉन्फ्रेंस” का सफल आयोजन*
*त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन*
*अमित चावला-ब्यूरो प्रमुख लखनऊ*
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग तथा एसोसिएशन ऑफ ट्रॉमा एंड ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “पुनर्भवम् 2025” एवं “एटम्स मैक्सिलोफेशियल ट्रॉमा कॉन्फ्रेंस” का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डा. माणिक साहा ने किया, जो केजीएमयू के ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के गौरवशाली पूर्व छात्र हैं। इस अवसर पर उन्हें एटम्स की मानद फैलोशिप प्रदान की गई तथा उन्होंने टी. एन. चावला ऑरेशन भी दिया।
कुलपति प्रो. (डा.) सोनिया नित्यनंद कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्हें एटम्स द्वारा “एपिटोम ऑफ एक्सीलेंस” सम्मान से अलंकृत किया गया।
वीसी महोदया ने ट्रामा ओएमएफ़एस के विस्मयकारी कार्यों को देखते हुए ट्रामा ओएमएफ़एस के विस्तार के लिए डेडिकेटेड ट्रामा 2 में एक पूरे फ्लोर की यूनिट और गॉट एवं वार्ड देने के लिए संकल्प एवं शुभेच्छा की ।
प्रो. उमा शंकर पाल, विभागाध्यक्ष, ने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य मैक्सिलोफेशियल ट्रॉमा के क्षेत्र में नवाचार, शोध और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना था।
डा. मदन मिश्रा, अध्यक्ष एटम्स, ने कहा कि सम्मेलन में देशभर से विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए और यह आयोजन “विज्ञान, संस्कार और संस्कृति” का अनूठा संगम बना।
डा. अरूणेश कुमार तिवारी, अध्यक्ष-चयनित एवं सम्मेलन सचिव, ने बताया कि सम्मेलन में कैडैवरिक डिसेक्शन, एयरवे एवं एटीएलएस सत्र, तथा मातृभाषा में वैज्ञानिक शोधपत्र प्रस्तुति जैसे सत्रों का आयोजन किया गया, जिन्हें प्रतिभागियों ने अत्यंत सराहा।
डा. विभा सिंह, संस्थापक “पुनर्भवम्”, ने कहा कि इस आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2025 की भावना को मूर्त रूप दिया गया, जिसमें भारतीय भाषाओं और संस्कृति को चिकित्सा शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया गया है।
डा. के. के. सिंह, मीडिया प्रभारी, ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. ए. के. त्रिपाठी (पूर्व निदेशक, आरएमएलआईएमएस) और डा. पी. अनंतनारायणन (प्रोफेसर, चेन्नई) भी उपस्थित रहे।
डा. अमिय अग्रवाल, अधीक्षक ट्रॉमा सेंटर एवं सचिव, एटम्स, ने कहा कि यह आयोजन केवल वैज्ञानिक संवाद का मंच नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना और सेवा भावना का प्रतीक भी सिद्ध हुआ।
इस अवसर पर एटम्स की मानद फेलोशिप निम्नलिखित 6 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को प्रदान की गई:
1. डा. माणिक साहा
2. प्रो. (डा.) यू. एस. पाल
3. प्रो. (डा.) विजय कुमार
4. प्रो. (डा.) समीर मिश्रा
5. प्रो. (डा.) नितिन वर्मा
6. प्रो. (डा.) पी. अनंतनारायणन
साथ ही, फेलोशिप से निम्नलिखित 12 विद्वानों को सम्मानित किया गया:
1. डा. अभिषेक सिंह
2. डा. अभिज्ञान मानस
3. डा. प्रियंकर सिंह
4. डा. संदीप कुमार पांडेय
5. डा. ले. कर्नल विशाल कुलकर्णी
6. डा. अश्विन प्रीतम कुमार
7. डा. प्रेम राज सिंह
8. डा. अखिलेश कुमार पांडेय
9. डा. पद्मनिधि अग्रवाल
10. डा. रवि कुमार
11. डा. अंशु सिंह
12. डा. अखिलेश कुमार सिंह
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने कहा कि “पुनर्भवम् 2025” ने चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में भारतीय दृष्टिकोण को सशक्त बनाने की दिशा में एक नई परम्परा स्थापित की है।
ने

