E-Paperhttps://navbharatdarpan.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
Trending

एंजिल्स पब्लिक स्कूल का दसवां वर्षगांठ मनाया गया, भव्य समारोह सम्पन्न

भव्य समारोह का आयोजन

नभभारत दर्पण मोहम्मद शाहनावाज़ ब्यूरो चीफ

 

 

सम्भल। एंजिल्स पब्लिक स्कूल के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य रूप से जशन ए एंजिल्स उत्साह के साथ मनाया गया गया। जिसमें बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया

नगर के सराय शरमीन एसडीएम कार्यालय के पीछे एंजिल्स पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति इलाहबाद हाइकोर्ट नलिन कुमार श्रीवास्तव रहे विद्यालय में उनके आगमन पर भव्य रूप से अहमद उल्ला खां जिला जज एटा तथा मैनिजिंग डायरेक्टर शरमीन खान, प्रिन्सपल तेजिन्दर सिंह बुके भेंट कर स्वागत किया जबकि सम्मान में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चों ने संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति से देश प्रेम की अलख जगाई। अलग अलग तरह की वैशभूषा मे बच्चों ने नाटक प्रस्तुत किए तो पण्डाल तालियों से गूंज उठा। वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि आज एंजिल्स को स्थापित हुए 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस विद्यालय ने हमारे समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने और एक अच्छा माहौल देकर भविष्य उज्जवल बनाने का जो काम किया है वह काफी प्रशंसनीय है विद्यालय बनाने और उसमे एक बेहतर शिक्षा का इन्तेजाम यह इतनी बड़ी जिम्मेदार है जिसके लिए जीवन को समर्पित करके ही इतना खूबसूरत विद्यालय कायम किया जा सकता है। समाज शिक्षित होगा तो जीवन भी खुशहाल होगा तरक्की के रास्ते पर ले जाएगा। बच्चे ऊंचे पायदान पर पहुंच कर अपने समाज परिवार का शहर का नाम रोशन करेंगे। अंत में रात्रि भोज का सभी ने आनंद लिया। इस अवसर पर तेजिन्दर सिंह, नगर मजिस्टेªट सुधीर कुमार, एसडीएम राम अनुज, गौरी शंकर चौधरी, डॉ0 अजीज उल्ला खां, अरीफ आलम, डॉ0 शहज़ाद आलम, सभासद रागिब पहलवान, वकील अहमद वारसी एड0, फरीद अहमद एड0 हामिद उल्ला खां, महमूद उल्ला आदि शामिल रहे।

NAV BHARAT DARPAN

कृष्णानन्द शर्मा "शिवराम" 2007 से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं, दैनिक जागरण,अमर उजाला, युनाइटेड भारत, स्वतंत्र भारत, सन्मार्ग जैसे हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी लेखनी के जरिए उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालते रहे, वर्तमान में नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क में प्रधान सम्पादक पद पर कार्यरत हैं, फिल्म सिटी नोएडा से नवभारत दर्पण न्यूज नेटवर्क का संचालन करते हैं, जिसमें हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, न्यूज पोर्टल, वेबसाइट,व यूट्यूब न्यूज चैनल व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!